धुवांलिया रपट पर पानी, जयपुर-केकड़ी मार्ग बंद

केकड़ी 02 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका) क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से डाई नदी में तेज बहाव आने के कारण धुवांलिया के पास बनी रपट पर एक फीट से अधिक पानी चढ़ गया।
स्थिति को देखते हुए केकड़ी सिटी पुलिस ने जेसीबी की मदद से रपट के दोनों ओर बबूल व मिट्टी डालकर रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया।इससे जयपुर-केकड़ी-भीलवाड़ा राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया और वाहनों का आवागमन रोक दिया गया।
उल्लेखनीय है कि यह पांचवीं बार है जब पानी आने के कारण रपट को बंद करना पड़ा है। खास बात यह है कि अक्टूबर माह में पहली बार डाई नदी तेज बहाव के साथ बह रही है।