कांग्रेस ने विधायक विकास चौधरी को कोटपूतली-बहरोड, खैरथल-तिजारा का पर्यवेक्षक बनाया

अराई /मदनगंज किशनगढ़ 02 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) इन दिनों देश के सभी राज्यों में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई है। पार्टी ने इसके लिए ‘संगठन सृजन अभियान’ शुरू किया है। इसके तहत अब जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए रायशुमारी की जाएगी, जिसके लिए पार्टी द्वारा पिछले दिनों केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई।
केंद्रीय पर्यवेक्षको के साथ ही राजस्थान कांग्रेस ने भी पर्यवेक्षक लगाएं है, राजस्थान के प्रभारी सुखजिंद्रर सिंह रंधावा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं संगठन महासचिव के. सी. वेंणुगोपाल के निर्देश पर संगठन सृजन अभियान हेतु कल देर रात सूची जारी की किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी को कोटपूतली-बहरोड, तिजारा-खैरथल जिलों का पर्यवेक्षक बनाया है।
विधायक विकास चौधरी ने मीडिया से बातचीत में संगठन में जिम्मेदारी के लिए शीर्ष नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है।