14 October 2025

मुख्यमंत्री का जैतारण दौरा,सेवा शिविरों से सबका साथ,सबका विकास का मूलमंत्र हो रहा साकार-भजनलाल शर्मा

0
IMG-20251001-WA0004
  • मुख्यमंत्री ने 362 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास,
  • प्रदेश के 1 लाख 87 हजार निर्माण श्रमिकों को 209 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित

ब्यावर/जयपुर, 01 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका /तरन दीप सिंह) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार गांव और गरीब के उत्थान, किसान एवं महिला के सम्मान के लिए कार्य कर रही है। इसी दिशा में सेवा पखवाड़ा प्रदेश के हर नागरिक तक सुशासन, सुविधाएं और विकास की पहुंच सुनिश्चित करने के साथ ही जनसेवा के ध्येय की प्राप्ति का एक सशक्त माध्यम है शर्मा मंगलवार को ब्यावर के जैतारण में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से संचालित सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को मूर्त रूप देने का एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इस सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रदेशभर में ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविरों में रजिस्ट्री, पट्टे, गिरदावरी, कुर्रेजात, विभाजन, नामांतरण, प्रमाण पत्र और अन्य विभिन्न कार्य किए जाने के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं से भी पात्र लोगों को जोड़ा जा रहा है। वहीं शहरी सेवा शिविरों में सड़कों, नालियों और सीवर लाइन की मरम्मत, सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण आदि के साथ ही जन्म-मृत्यु या विवाह पंजीयन, पट्टे, एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, नामांतरण, भवन स्वीकृति, टैक्स जमा, सीवर कनेक्शन, ईडब्लूएस प्रमाण पत्र आदि कार्य किए जा रहे हैं।

4 हजार 121 ग्रामीण सेवा शिविर

शर्मा ने सेवा शिविरों की प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि इस पखवाड़े में अब तक 4 हजार 121 ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें करीब 53 हजार नामांतरण और करीब 54 हजार शुद्धिकरण के कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 82 हजार से अधिक पॉलिसी के वितरण के साथ ही एनएफएसए पोर्टल पर लंबित 78 हजार से अधिक प्रकरणों को निस्तारित किया गया है। इसी तरह स्वामित्व योजना के तहत 64 हजार से अधिक पट्टे और मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत 85 हजार से ज्यादा पशु बीमा वितरित किए गए। इसी तरह शहरी सेवा शिविरों में 8 हजार से ज्यादा पट्टे वितरित किए गए और 42 हजार से ज्यादा प्रमाणपत्र जारी किए गए।

हमारी सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में किए अभूतपूर्व कार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गत 25 सितंबर को प्रधानमंत्री जी ने बांसवाड़ा में न्यूक्लियर पावर प्लांट की नींव रखी है। यह प्लांट राजस्थान के साथ ही देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। प्रदेश के 22 जिलों में किसानों को दिन के समय बिजली मिलनी शुरू हो चुकी है। इसी तरह रामजल सेतु लिंक परियोजना तथा यमुना जल समझौते को मूर्त रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर किए गए जीएसटी सुधारों का सीधा लाभ गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, व्यापारी सहित समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है। दैनिक उपयोग की अधिकांश वस्तुएं अब सस्ती हो गई हैं और आमजन को बड़ी राहत मिली है।

91 हजार युवाओं को दी सरकारी नौकरिया शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने इन डेढ़ वर्षों में जो काम डेढ़ साल में कर दिखाया, वह काम पूर्ववर्ती सरकार पूरे 5 साल में भी नहीं कर पाई। हमारी सरकार में प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों के भरपूर अवसर मिल रहे हैं। हमने अब तक लगभग 91 हजार नियुक्तियां दी हैं तथा लगभग 1 लाख 54 हजार पदों पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया विभिन्न चरणों में है। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में प्राप्त 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों में से 3 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत मार्च में की जा चुकी है तथा अब 4 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने के लिए तैयार हैं। इन निवेश प्रस्तावों के धरातल पर उतरने से युवाओं को निजी क्षेत्र में भी रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

प्रधानमंत्री ने की सामाजिक सरोकारों की अभिनव पहल

शर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में सामाजिक सरोकार के अनेक काम हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान को जन-जन का अभियान बनाया। साथ ही, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बालिका लिंगानुपात में सुधार तथा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने देशभर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाया जिससे आमजन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता आई। हमारी सरकार ने इस अभियान से प्रेरणा लेकर पांच वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा दो वर्षों में लगभग 19 करोड़ पौधे लगाए भी जा चुके हैं।

शर्मा ने कहा कि जैतारण की यह गौरवशाली भूमि आस्था और असीम पराक्रम की भूमि है। यह भूमि वीर जैता व कूंपा से लेकर भक्त शिरोमणि मीराबाई एवं राम स्नेही संप्रदाय के संत श्री दरियाव जी महाराज, जैन संत श्रमण विभूति मिश्रीमल जी महाराज तथा संत रूपमुनि रजत जी की याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि सेवा के संकल्प के साथ जैतारण से 362 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है।

लोकार्पण एवं शिलान्यास

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण – 10 छात्रावास, लागत राशि 28 करोड़ रूपये।- 05 मुख्यमंत्री पुर्नवास गृह।- राजकीय देवनारायण आवासीय विद्यालय, रास, जैतारण, लागत राशि 28.62 करोड़ रूपये – 16 सड़कों का लोकार्पण, लागत राशि 20.05 करोड़ रूपये – 71 जल संरचनाओं का लोकार्पण लागत राशि 04 करोड़ रूपयेइन कार्यों का हुआ शिलान्यास – 30 छात्रावासों का शिलान्यास लागत राशि 84 करोड़ रूपये – 21 सड़कों के नवीन निर्माण, नवीनीकरण, डामरीकरण का शिलान्यास लागत राशि 117 करोड़ रूपये – 07 उप स्वास्थ्य केन्द्रों का शिलान्यास लागत राशि 49.40 करोड़ रूपये – 33/11 के.वी सब स्टेशन आनन्दपुर कालू का शिलान्यास लागत राशि 1.82 करोड़ रूपयेइसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डी.बी.टी के माध्यम से 1 लाख 87 हजार निर्माण श्रमिकों और उनके आश्रितों को 209 करोड़ रुपये की राशि का हस्तांतरण किया।

कार्यक्रम में ब्यावर जिले के राजस्व ग्राम किशननगर के संपूर्ण नशा मुक्ति में योगदानकर्ताओं का मुख्यमंत्री ने सम्मान किया। इससे पहले उन्होंने विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का अवलोकन किया और दिव्यांगजनों एवं जरूरतमंदो स्कूटी एवं उपकरणों का वितरण किया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जब मंच से कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तभी जनसमूह में खड़ी एक बेटी पर उनकी नजर पड़ी। उन्होंने मंच से उस बेटी को बुलाने के लिए कहा। संबोधन के बाद मंच पर आकर उसने मुख्यमंत्री को तस्वीर भेंट की।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, सांसद पी.पी. चौधरी, राजेन्द्र गहलोत, विधायक केसाराम चौधरी वीरेन्द्र सिंह शोभा चौहान शंकर सिंह रावत हरिसिंह रावत, श्री श्री 1008 श्री रामप्रसाद जी महाराज, श्री नारायण दासजी महाराज,श्री मगनीरामजी महाराज,भक्ताराम जी महाराज, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page