हनुमंतेश्वर बालाजी मंदिर में नवमी पर विशेष आयोजन, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लिया आशीर्वाद

ब्यावर 01 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) स्टेशन रोड स्थित श्री हनुमंतेश्वर बालाजी मंदिर में शारदीय नवरात्र की नवमी के अवसर पर मंगलवार को महाआरती व कन्या भोज का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए और मंदिर में विराजित ठाकुर जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
पुलिस अधीक्षक रतन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा और उप पुलिस अधीक्षक राजेश कसाना ने कन्याओं का पूजन कर उनका सम्मान किया। मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने सभी अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में समिति के अशोक बुलचंदानी, परशुराम जयंती संयोजक मनोज शर्मा, मोहन सिंह, लोकेश कुमार, विजय तिलोकानी, राजेश पुजारी, रामस्वरूप शर्मा सहित सिटी थानाधिकारी आशुतोष पांडे, सदर थानाधिकारी गजराज तथा कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
मंदिर परिसर में हुए धार्मिक अनुष्ठान और कन्या पूजन ने श्रद्धा और सामाजिक समरसता का सुंदर संदेश दिया।