मोटिस बने उप प्रधानाचार्य

बांदनवाड़ा(अजमेर) 01 अक्टूबर केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर) निकटवर्ती झडवासा कस्बे के ही निवासी जगदीश चंद्र पुत्र हगामी लाल मोटिस ने व्याख्याता से पदोन्नति प्राप्त कर उप प्रधानाचार्य पद पर झड़वासा के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ही बुधवार को कार्य ग्रहण किया झड़वासा विद्यालय में पढ़े उप प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र का प्रधानाचार्य कौशल्या यादव, प्रशासक भंवर सिंह गौड़, पूर्व सरपंच देवकरण गुर्जर सहित विद्यालय के समस्त स्टॉफ ने माला साफा तिलक मोली लगाकर सम्मान के साथ कार्य ग्रहण कराया और बधाई के साथ शुभकामनाये दी इससे झड़वासा कस्बे सहित पुरे मोटिस परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।