बाड़ी माता तीर्थ धाम में दुर्गाष्टमी पर 41 फीट महिषासुर का भव्य दहन
बिजयनगर 01 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) बिजयनगर क्षेत्र के प्रमुख शक्तिपीठ बाड़ी माता तीर्थ धाम में शारदीय नवरात्रि की दुर्गाष्टमी के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 41 फीट ऊंचे महिषासुर के पुतले का महालक्ष्मी, महाकाली और महासरस्वती की झांकियों के माध्यम से अद्भुत आतिशबाजी के साथ दहन किया गया।मेले में बच्चों और बड़ों के लिए झूले, चकरी, जलपान और विभिन्न व्यंजनों का विशेष प्रबंध रहा, जिनका श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद लिया।
विभिन्न गांवों से पहुंचे श्रद्धालुव्यवस्थापक नौरतमल जाट ने बताया कि बाड़ी, बड़ा आसान, सूती खेड़ा, आनंदीपुरा, संजयनगर, नयाबेरा, ताकड़ खेड़ा, केलूं, केसरपुरा, राजनगर सहित कई गांवों से भक्त झंडा-जोत लेकर जयकारों के साथ मंदिर परिसर पहुंचे।महिषासुर का पुतला नज़र अहमद (फतेहपुर सीकरी) द्वारा तैयार किया गया, जबकि आतिशबाजी का संचालन पिंक सिटी फायरवर्क्स, जयपुर ने किया।आकर्षक झांकियों ने खींचा ध्यानफ़ैथ एकेडमी, संस्कार पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर, सरस्वती पब्लिक खारी का लांबा, सुभाष विद्या मंदिर, माउंट वैली स्कूल गुलाबपुरा, मयूर पब्लिक स्कूल और विक्रम बहरूपिया भांड चित्तौड़गढ़ की ओर से अद्भुत झांकियां प्रस्तुत की गईं।विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति कार्यक्रम में गुरु मां सावित्री देवी (आसींद), पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, विजयनगर पालिका अध्यक्ष अनिता मेवाड़ा, थाना अधिकारी करण सिंह, बाड़ी सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर माली,धर्मचंद व्यास, रामस्वरूप मेवाड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्यजन उपस्थित रहे। क्षेत्र भर से आए असंख्य श्रद्धालुओं ने बाड़ी माता के दर्शन किए और मेले व महिषासुर दहन का आनंद लिया।
व्यवस्थाओं में रहा विशेष सहयोग कार्यक्रम में चिकित्सा दल, पुलिस प्रशासन, पार्किंग व्यवस्था और नगर पालिका विजयनगर का विशेष सहयोग रहा।हवन और गरबा के साथ समापननवमी के दिन दुर्गा शतचंडी पाठ के हवन की पूर्णाहुति की गई। शाम को गरबा महोत्सव का आयोजन होना है, जिसमें प्रतियोगिता भी रखी गई है। विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए जाएंगे और आज ही गरबा महोत्सव का समापन होगा।