रामदेव जी के मंदिर में एबीवीपी की बैठक सम्पन्न

बांदनवाड़ा (अजमेर) 30 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) मंगलवार को रामदेव जी के मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में प्रवास अजमेर विभाग के विभाग संयोजक का आगमन रहा।बैठक में मुख्य रूप से वन भ्रमण आयोजित करने तथा सक्रिय रूप से कार्यकर्ताओं को जोड़ने और उनकी समस्याओं का समाधान करने पर विशेष चर्चा हुई।
बैठक में विभाग संयोजक मोनू प्रजापत, भाग संयोजक महेंद्र जाट, नगर मंत्री अजय आचार्य, नगर अध्यक्ष पूजा जाट, इकाई अध्यक्ष महादेव गुर्जर, पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व नगर मंत्री श्रीराम सैनी, नगर सह मंत्री ललित माली, इकाई उपाध्यक्ष पार्वती माली, दिलकुश जाट सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।