किशनगढ़ की शिक्षिका शकुन्तला टेलर होगी राष्ट्रीय स्तर पर होंगी सम्मानित

बांदनवाड़ा/ अजमेर 30 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर ) आगामी 05 अक्टूबर,2025 अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर किशनगढ़ ब्लॉक की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका शकुन्तला टेलरको राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में चौधरी केहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट, बड़ौत बागपत, उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
संस्थान आई टी मैनेजर सर्वेश जी तोमर ने बताया कि शिक्षिका का राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन टेलर के द्वारा विद्यालय विकास में लेखन के क्षेत्र में सहयोग एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं विशिष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में किया गया है। इससे पूर्व भी लेखिका ,शिक्षिका एवं समाजसेविका शकुंतला टेलर विभिन्न संस्थाओं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनगिनत बार सम्मानित हो चुकी है।