नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिजयनगर में चार प्राध्यापकों की उपप्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति होने से विद्यालय परिवार में उत्साह और हर्ष का वातावरण रहा

बिजयनगर 29 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिजयनगर में चार प्राध्यापकों की उपप्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति होने से विद्यालय परिवार में उत्साह और हर्ष का वातावरण रहा।डीपीसी उपरांत प्राध्यापक श्री धीरज सिंह चौहान, श्री महेंद्र सिंह गुर्जर, श्री पुरुषोत्तम छीपा एवं श्रीमती मोनिका सिखवाल को उपप्रधानाचार्य पद पर प्रोन्नत किया गया। इनमें से श्री धीरज सिंह चौहान और श्री महेंद्र सिंह गुर्जर ने विद्यालय कार्यालय में ही अपने नए पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
प्रधानाचार्य श्री सत्यनारायण केवट ने सभी नवपदस्थापित उपप्रधानाचार्यों को शुभकामनाएँ देते हुए इसे विद्यालय के लिए गौरव का विषय बताया।कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी श्री ओमप्रकाश नग्रवाल, श्रीमती नीलम सिखवाल, श्रीमती अनीता कहार, श्रीमती सीमा, वरिष्ठ अध्यापक जावेद अली, सरोज आरटिया, विशेष शिक्षक कैलाश छीपा सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने पदोन्नति पर बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।