एमवे किडजी स्कूल में रंगारंग गरबा महोत्सव, प्रतिभाओं को किया सम्मानित

बिजयनगर 29 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) एमवे किडजी स्कूल द्वारा मेवाड़ा पैलेस में भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ दुर्गा की पूजा व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामस्वरूप मेवाड़ा, नगर पालिका पार्षद राजू आसवानी और गजराज मेवाड़ा ने उपस्थित रहकर शुभारंभ किया।स्कूल प्राचार्य लीना आसवानी ने बताया कि सभी अभिभावकों ने बच्चों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रंग-बिरंगी गुजराती और पारंपरिक वेशभूषा में बच्चे और माता–पिता आकर्षण का केंद्र रहे। गरबा कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनके विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।पुरस्कृत प्रतिभाएंबेस्ट चाइल्ड डांस: अनायरा मेवाड़ा, नक्श कुमावत, भारत खूबचंदानी, हरप्रीत कौरबेस्ट वेशभूषा: आध्या पटौदी, गौरव सोनीबेस्ट गर्ल/बॉय: —बेस्ट मदर: सोनू टांकबेस्ट फादर: मोनू शर्माबेस्ट कपल: मनमोहन गौतम व शिवानीबेस्ट मदर–डॉटर: जीविका माहेश्वरी–दीपिका अग्रवाल, आध्या पटौदी–स्वीटी जैनबेस्ट मदर–सन: जसनीत व हरप्रीत कौरबेस्ट फादर–सन: ईशान मनानी, दीपक कुमार मनानीकार्यक्रम में हुक स्टेप, ताली वर्सेस डांडिया और फ्लैश लाइट जैसे मनोरंजक खेल भी रखे गए, जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया।इस अवसर पर स्कूल निदेशक राकेश आसवानी, अंकित मेवाड़ा, पंकज आसवानी, शांति देवी मेवाड़ा, पूनम आसवानी, सोनू मेवाड़ा, जीया आसवानी और महिमा मेवाड़ा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।गरबा उत्सव ने बच्चों और अभिभावकों को सांस्कृतिक उल्लास और पारिवारिक एकता का सुंदर अनुभव दिया।