राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवानिवृत्ति समारोह संपन्न
बिजयनगर 29 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका में) तरनदीप सिंह राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को दो वरिष्ठ शिक्षकों , श्री अशोक कुमार अमरवाल एवं श्रीमती चंद्रकांता छीपा के सम्मान में गरिमामय सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों एवं परिजनों ने भावुक विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल एवं सुखद भविष्य की कामना की।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य श्री सत्यनारायण केवट ने कहा कि ईमानदारी, कर्मठता और समर्पण भाव से निभाया गया कर्तव्य ही किसी राजकीय कार्मिक की सबसे बड़ी पूंजी होती है। उन्होंने दोनों सेवानिवृत्त शिक्षकों का उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ससम्मान अभिनंदन किया।समारोह में उपस्थित शिक्षकगणों व विद्यार्थियों ने पुष्पमालाएँ, उपहार एवं सम्मान-पत्र भेंट कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने परिजनों का भी गरमजोशी से स्वागत किया।शिक्षकों का सराहनीय योगदानश्री अशोक कुमार अमरवाल ने विद्यालय को ₹25,000 मूल्य का स्टील फर्नीचर, एक एलईडी टीवी और कंप्यूटर प्रिंटर भेंट किया।श्रीमती चंद्रकांता छीपा ने ₹25,000 की लागत का स्टील फर्नीचर प्रदान किया।हाल ही में सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती सरिता जैन द्वारा भी विद्यालय को ₹35,000 का स्टील फर्नीचर भेंट किया गया।
उप प्रधानाचार्य श्री धीरज सिंह चौहान ने दोनों शिक्षकों को भामाशाह रूप में सम्मानित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। विद्यालय परिवार ने इसे प्रेरणादायक उदाहरण बताया और शिक्षकों की सेवाओं को यादगार माना।