राउमावि बाड़ी में विजय सिंह रासलोत ने संभाला वाइस प्रिंसिपल पद का कार्यभार

बिजयनगर 29 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) राउमावि बाड़ी में आज विजय सिंह रासलोत ने वाइस प्रिंसिपल पद पर विधिवत कार्यग्रहण किया। श्री रासलोत पिछले नौ वर्षों से इसी विद्यालय में भूगोल व्याख्याता के रूप में सक्रिय सेवाएं दे रहे हैं और अब उन्हें उपप्रधानाचार्य का दायित्व सौंपा गया है।
श्री रासलोत ने कार्यग्रहण पश्चात श्री बाड़ी माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यग्रहण के अवसर पर प्रधानाचार्य राउमावि बाड़ी राजेश शर्मा, राउमावि नीमगढ़ के प्रधानाचार्य मुकेश गांग, राउमावि लोडियाना के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी ओझा सहित कैलाश टेलर, गौरव शर्मा, शंकरलाल पारीक, टीकमचंद कलवार, नम्रता शर्मा आदि मौजूद रहे।श्री रासलोत के नई जिम्मेदारी संभालने पर उपस्थित सभी जनों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय की शैक्षणिक उन्नति की आशा व्यक्त की।