रंगरेज समाज सेवा संस्थान ने मेवाड़ की 87 प्रतिभाओं को सम्मानित किया

भीलवाड़ा 29 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका) रंगरेज समाज सेवा संस्थान भीलवाड़ा द्वारा रविवार को नगर निगम टाउन हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मेवाड़ के छह जिलों से चयनित 87 छात्र-छात्राओं को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों पर सम्मानित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि मसूदा के पूर्व विधायक अब्दुल कयूम रंगरेज रहे।
विशेष अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य ताज मोहम्मद रंगरेज (झाड़ोल), न्यायाधीश जफर हुसैन कुरैशी, काउंसिल मुफ्ती खालिद अयूबी, नवनिर्वाचित सदर मदारिया चौखला नीलगर रंगरेज समाज हाजी अब्दुल करीम तथा संस्था के सेक्रेटरी सिराजुद्दीन सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत इमाम शाह आलम (काछोला) द्वारा कुरान शरीफ की तिलावत से हुई। संस्था का प्रतिवेदन सिराजुद्दीन रंगरेज ने प्रस्तुत किया। कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शब्बीर काछोला ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों को दस्तगीर ट्रस्ट अध्यक्ष हनीफ मोहम्मद करेड़ा एवं अतिथियों ने स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से फखरुद्दीन ताजक, अब्दुल गफ्फार, जाकिर भाई कोटा, वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष हामिद रंगरेज, पूर्व पार्षद जहूर अली डायर, और समाज के अन्य वरिष्ठजन मौजूद रहे।मीडिया प्रभारी मोहम्मद अशरफ रंगरेज मोखुंदा ने कहा कि शिक्षा समाज को ऊंचाइयों तक ले जाने का सबसे मजबूत साधन है।


प्रतिभाओं का सम्मान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि युवाओं को प्रोत्साहन देने की प्रेरक पहल है। उन्होंने कहा, “जिस समाज के बच्चे पढ़-लिखकर आगे बढ़ते हैं, वही समाज प्रगति के मार्ग पर चलता है।”समारोह के माध्यम से संस्था ने यह संदेश दिया कि समाज की असली ताकत उसकी नई पीढ़ी की शिक्षा और उपलब्धियों में निहित है।