अमर शहीद भगत सिंह हर भारतीय युवाओं के प्रेरणास्रोत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बिजयनगर 28 सितम्बर ( केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) भाजपा मंडल बिजयनगर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 126वें एपिसोड का प्रसारण क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर सुनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और आमजन ने एकत्र होकर प्रधानमंत्री के विचार सुने।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अमर शहीद भगत सिंह देश के हर युवा के लिए प्रेरणापुरुष हैं।
उन्होंने भगत सिंह की संवेदनशीलता और समाज के प्रति समर्पण को याद करते हुए युवाओं को उनके आदर्शों से सीख लेने का आह्वान किया।मोदी ने लता मंगेशकर की जयंती का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय संगीत और संस्कृति में रुचि रखने वाला हर व्यक्ति उनके गीतों से प्रभावित हुआ है।प्रधानमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पर विशेष जोर देते हुए बताया कि महात्मा गांधी ने सदैव स्वदेशी का समर्थन किया और खादी को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों को केवल स्वदेशी उत्पादों के साथ मनाने का संकल्प लेना चाहिए। “इस बार त्योहारों पर खरीदारी का मंत्र ‘वोकल फॉर लोकल’ होना चाहिए,” उन्होंने कहा।मोदी ने भूपेन हजारिका और जुबीन गर्ग को भी याद किया और कहा कि उन्होंने भारतीय संगीत और संस्कृति को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाई। साथ ही उन्होंने हाल ही में दिवंगत विचारक एस.एल. भैरप्पा को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना को 100 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं, जो देशभावना का महत्वपूर्ण प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि ‘GST बचत उत्सव’ के दौरान त्योहारों की खरीदारी को स्वदेशी उत्पादों से जोड़ना चाहिए।कार्यक्रम प्रसारण के दौरान भाजपा मंडल विजयनगर के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार, पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सतीश ओझा, मन की बात कार्यक्रम के मंडल संयोजक ज्ञानचंद प्रजापत, हिमांशु कटारा सहित कार्यकर्ता शामिल हुए।