69 वी जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में बघेरा के लाल ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है

बघेरा 28 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका ललित नामा) 69 वी जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में बघेरा के बेटे ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है करनजीत सिंह भाटी पुत्र जोधराज सिंह भाटी ने 17 वर्ष आयु वर्ग में अपने दमदार खेल और शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
करनजीत सिंह भाटी के उत्कृष्ट खेल कौशल और दृढ़ संकल्प के चलते उनका लगातार पिछले चार वर्षों से राज्य स्तरीय तेराकी व्यक्तिगत मेडले आई एम(IM) 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले (IM) 200 मीटर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है इस वर्ष वे स्वामी केशवानंद विद्यालय सीकर में होने वाले राज्य स्तरीय तेराकी की प्रतियोगिता में भाग लेंगे । यह उपलब्धि न केवल परिवार के लिए गर्व का क्षण है बल्कि पूरे ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी प्रेरणादाई है।

स्थानिया खेल प्रेमियों एव ग्रामीणओं ने भी करणजीत सिंह भाटी के राज्य स्तर पर चयन को लेकर उत्साह का माहौल है खेल जगत से जुड़े शारीरिक शिक्षक महिपाल सिंह जी एवं राजेंद्र जी चौधरी ने बताया की प्रतिभाएं किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती है एक दिन निश्चित रूप से ग्रामीण आचल से निकलकर इस तरह की प्रतिभाएं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर तेराकी में गांव का नाम जरूर रोशन करेंगे।