सोमवार को गौरधा में होगा “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान “के तहत शिविर आयोजित

सावर 28 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार की ओर से *”स्वस्थ नारी सशक्त परिवार”* अभियान के दौरान दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक शिविरो का आयोजन किया जायेगा।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सावर (बीसीएमओ) राजेश कुमार गुप्ता एवं राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा प्रभारी डॉ राजेन्द्र बाजियां एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप कुमार झारोटिया ने बताया कि 29 सितम्बर को सोमवार ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा पर 29 सितम्बर को सोमवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा | जिसमे महिलाओं की संचारी एवं गैर संचारी रोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी मातृ एवं शिशु देखभाल जागरूकता एवं व्यवहार मे परिवर्तन तथा निक्षय मित्र का नामांकन एवं माँ योजना अंतर्गत मां वाउचर तथा गर्भवती पंजीकरण एवं टीकाकरण किया जायेगा| जिसकी तैयारी जोर शोर के साथ चल रही है।
शिविर में सोमवार को डॉ. विकास मीणा (सामान्य रोग विशेषज्ञ), डॉ. राजेन्द्र बाजियां (सामान्य रोग विशेषज्ञ), डॉ. आदित्य जोशी (दन्त रोग विशेषज्ञ) डॉ. पायल (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ) राकेश प्रजापत (ऑपथेल्मिक सहायक) मोनू धोबी (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) बिसुदनी एवं सुरेंद्र शर्मा (फार्मासिस्ट) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप कुमार झारोटिया एएनएम लीला मीणा नर्सिंग ऑफिसर ललिता कुमावत आदि मौजूद रहेंगे।