सथाना गांव में मन की बात का 126वां एपिसोड सुना गया

बिजयनगर 28 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) स्वदेशी अपनाने और वोकल फॉर लोकल अभियान को जनआंदोलन बनाने का संकल्पसथाना (रामगढ़ मंडल)। भाजपा रामगढ़ मंडल के सथाना गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 126वें एपिसोड का सामूहिक श्रवण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री राम जाट ने की, जबकि मन की बात के रामगढ़ मंडल संयोजक श्री मनीष वैष्णव मुख्य अतिथि रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस एपिसोड में देशवासियों से स्वदेशी अपनाने और वोकल फॉर लोकल अभियान को जनआंदोलन का रूप देने का आह्वान किया।कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप सेजगदेव सिंह राठौड़, मंडल महामंत्री दुर्गा सिंह राठौड़,धर्मीचंद प्रजापत, गणपत रायका, सुजीत कुमार, हेमराज साहू,शंभू लाल साहू, माधुलाल कुम्हार, कृष्णकीर्तन राठौड़,ओमप्रकाश छिपा, रामकुवार जाट, राकेश मेघवंशी,कैलाश दरोगा, भागचंद गुर्जर, दिनेश जाट, विष्णु प्रजापत,वेदराज, महेन्द्र सिंह पडियार सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रधानमंत्री की बातों को अपने जीवन में अपनाने तथा राष्ट्र को परम वैभव की ओर अग्रसर करने का संकल्प लिया।