लामाना कालका माता मेले की तैयारियाँ पूरी,आज भजन संध्या 30 सितंबर को मेले में होगा कबड्डी व रस्साकशी मुकाबला

बिजयनगर 28 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) ग्राम लामाना बनी में स्थित प्राचीन कालका माता मंदिर परिसर में इस वर्ष भी पारंपरिक मेले का आयोजन धूमधाम से होगा। मंदिर पुजारी बालू सिंह ने बताया कि मेला मंगलवार, 30 सितंबर 2025 को भरेगा, जबकि पूर्व संध्या पर आज (सोमवार) विशाल भजन संध्या में भजनों की सुरमयी प्रस्तुति भक्तों को समर्पित की जाएगी।मेला परिसर में झूले, सर्कस और विभिन्न आकर्षक दुकानों की सजावट ने माहौल को जीवंत कर दिया है।
आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो चुका है। नवरात्रों में यहां विशेष आयोजन होते हैं और प्रतिदिन यात्रियों की आवाजाही बनी रहती है।पारंपरिक झंडा चढ़ाने की रस्मग्रामीण ढोलबाजों के साथ झंडा लेकर माता के दरबार में पहुंचेंगे और मन्नत मांगेंगे। झंडा लाने वाले श्रद्धालुओं का सम्मान भी मेला समिति द्वारा किया जाएगा।खेल प्रतियोगिताएं – आकर्षण का केंद्रपूर्व सरपंच मांगू सिंह ने बताया कि 30 सितंबर को कबड्डी प्रतियोगिता होगी।विजेता टीम: ₹11,000उपविजेता टीम: ₹5,100शर्त यह रहेगी कि टीम के सभी खिलाड़ी एक ही गांव के हों।
रस्साकशी प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।विजेता टीम: ₹2,100उपविजेता टीम: ₹1,100इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 30 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य होगी।व्यवस्थाएं पूरीमंदिर पुजारी ने बताया कि यात्रियों के लिए प्रकाश, पेयजल और चिकित्सा सेवाएं निःशुल्क रखी गई हैं। झंडाधारक श्रद्धालुओं का स्वागत-सत्कार भी होगा।
जनप्रतिनिधि और प्रशासन की भागीदारीमेला समिति की अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत सरपंच कमला देवी ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक स्वरूप लंबा, पीसांगन प्रधान दिनेश नायक सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे और उनका सम्मान किया जाएगा।प्रशासन की ओर से उपखंड अधिकारी पीसांगन ने तहसीलदार भागीरथ चौधरी को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। मांगलियावास पुलिस थाना अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात करेगा ताकि शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रहे।लामाना कालका माता मेला इस बार भी आस्था, संस्कृति और ग्रामीण उत्सव का संगम बनने को तैयार है।