राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में अजमेर जिले का तीस सदस्य दल रवाना

केकड़ी 28 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका) राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में सम्मिलित होने के लिए अजमेर जिले की टीम नैनवा बूंदी रवाना हुई । वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजेश उपाध्याय ने बताया की 17 वर्ष बालिका में अजमेर जिला टीम की कप्तान मोनिका रावत एवं 19 वर्ष में संगीता गोस्वामी के नेतृत्व में 24 बालिकाएं और 6 प्रशिक्षक। व टीम मैनेजर सम्मिलित होंगे ।
मीडिया प्रभारी पारसमल जैन ने बताया कि इस अवसर पर शिविराधिपति हेमन पाठक और प्रधानाचार्य शिव शंकर राठौड़ ने अजमेर टीम के प्रशिक्षण की शानदार व्यवस्थाएं की । प्रधानाचार्य हेमन पाठक,शिव शंकर राठौड़ ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की । टीम के साथ सुरेश आचार्य , राकेश व्यास, द्वारका प्रसाद बैरवा ,शकुंतला सागर, आसाराम जाट, मनोज धाकड़, मनोज राज, धनराज वैष्णव कोच और टीम मैनेजर के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे।