ग्राम लोरड़ी में मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं ने उत्साह से सुना

बिजयनगर 28 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को ग्राम लोरड़ी में उत्साहपूर्वक सुना गया। अजमेर देहात जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत के निर्देश पर भाजपा रामगढ़ मंडल अध्यक्ष श्रीराम जाट की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शक्ति केंद्र संयोजक रामस्वरूप जाट के संचालन मेंबूथ अध्यक्ष लवकुश लोहार (133)और बूथ अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सिंह (134)सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम को सुना।इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता:सरपंच रामचंद्र जाट,हनुमान सेन, कानाराम वैष्णव,रहमान हुसैन, कालूराम सेन,अरविंद जाट, करण सिंह दरोगा,सावरलाल गुर्जर, छोटूलाल मेघवंशी,बसंत सुखारिया, चेतन सुखारिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम टीम विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत मसूदा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री की प्रेरक बातें सुनीं और संकल्पित भाव से अपने सुझाव एवं विचार साझा किए।