22 October 2025

सूरज माली को न्याय दिलाने गंगापुर माली समाज उतरा सड़को पर

0
IMG-20250927-WA0005

गंगापुर 27 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/बंशी माली) गोवलिया कपासन निवासी सूरज माली के साथ हुए घटनाक्रम के संबंध में गंगापुर माली समाज द्वारा न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी राजेश बिश्नोई को ज्ञापन दिया गया कपासन निवासी सूरज माली द्वारा सोशल मीडिया पर स्थानीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर से गांव के तालाब में पानी लाने की मांग की गई 15 सितंबर को अज्ञात हमलावरों ने सूरज माली पर हमला कर पेर तोड़ दिए जिसका अहमदाबाद में इलाज जारी है।

स्थानीय निवासियों एवं सर्व समाज द्वारा सभी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी एवं अन्य मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है शुक्रवार को गंगापुर माली समाज ने सूरज माली को न्याय दिलाने को लेकर प्रदर्शन किया गया भूत बावजी मंदिर से सैकड़ो माली समाज के लोगों ने पैदल मार्च करते हुए न्याय दो न्याय दो सूरज माली को न्याय दो के नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।

माली समाज आमचोखला मेवाड़ अध्यक्ष छोटू लाल माली ने बताया कि सूरज माली मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जावे हमले के सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जावे सूरज माली को सरकारी मुआवजा एवं सरकारी नौकरी दी जावे रामप्रसाद माली ने बताया कि एक जागरूक नागरिक द्वारा जनहित की मांग को लेकर जनता को जागरूक किया जा रहा था बदले में सत्ता के मठाधीशों द्वारा सूरज माली के पैर तोड़ देना लोकतंत्र पर हमला है यह हमला लोकतांत्रिक मूल्यो एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है समस्त माली समाज आक्रोशित हैंम

नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि सूरज माली मामले की सभी मांगे नहीं मानी गई तो जल्द राज्य स्तरीय आंदोलन किया जाएगा जिसमें पूरे राजस्थान के माली समाज के लोग मिलकर संयुक्त रूप से संघर्ष करेंगे ज्ञापन देने वालों में नंदराम माली सुभाष चंद्र माली कैलाश चंद्र माली धनराज माली पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया लाल माली रूपचंद सैनी सत्यनारायण माली श्रवण चौहान सांवर माली गजेंद्र माली दिलावर चौहान मनीष माली अनिल चौहान प्रकाश माली रघुनंदन माली संजय चौहान और माली समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page