22 October 2025

ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन हुआ,सावर उपखण्ड अधिकारी डॉ.आस्था शर्मा ने किया निरीक्षण

0
IMG-20250927-WA0019

सावर 27 सितंबर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर शनिवार को राजस्थान सरकार द्वारा नियोजित ग्रामीण सेवा शिविरों के तहत आयोजन किया गया सावर उप खण्ड अधिकारी डॉक्टर आस्था शर्मा ने किया निरीक्षण किया गया।

सावर पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि रायचंद बागड़ी सी आर प्रतिनिधि मनजीत सिंह शक्तावत सी आर प्रतिनिधि शंकर लाल मीणा और अधिकारियों को आमजन की समस्याएं का मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए इस दौरान मौके पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे जिससे ग्रामीणों को राहत मिली शिविरों में निम्न प्रकरणों का समाधान किया गया।

शिविर में सावर पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि रायचंद बागड़ी सी आर प्रतिनिधि मनजीत सिंह शक्तावत गोरधा शिविर में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा माला सापा बंधवाकर जोर शोर के साथ स्वागत किया गया ,नामांतरण के 25फार्मर रजिस्ट्री 17 किसान गिरदावरी जानकारी 195 डाउनलोड 118, पालनहार योजना मिर्ची नीत के गए आवेदन की संख्या 1 पालन योजना से जोड़े गए नवीन आयोजन की संख्या 1 पालनहार योजना में नवीनीकरण सत्यापन करने वालों बच्चों की संख्या 9 अभियान अवधि में स्वामित्व कार्ड वितरण प्रारंभ किए गए एम ए पी 2 के ग्रामो की संख्या 3 अभियान अवधि के वितरित स्वामित्व कार्ड ( प्रॉपर्टी पार्सल) की संख्या पुराने पट्टे के साथ315 नये पेट के साथ 46 कुल वितरित किए गए ,स्वामित्व कार्ड पटा 35 शिविर के दौरान प्राप्त करके आवेदन की संख्या14 शिविर के दोरान की जारी स्वीकृतियो की संख्या 05 कुल लंबित आवेदन 6 विस्तारण आयोजन प्रकरण 06 कुल जारी मूल निवास प्रमाण 08 पत्र उक्त के अतिरिक्त शेष रहे सभी लंबित नामांतरण 25 उक्त के अतिरिक्त रहे सेष सभी लंबित नामांतरण में से निस्तारण 25 शुद्धिकरण के प्राप्त प्रकरण 10 निस्तारण किए गए प्रकरण 10 शिविर में निम्नानुसार लाभान्वित रोगियों का व का विवरण परामर्श 61 चिकित्सा 61 काढा 40 लाभान्वित रोगियों की संख्या महिला 21 पुरूष 40 कुल योग 61 उपचार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में उपचारित किए गए कल व्यक्तियों की संख्या 36 एनसीडीसी स्क्रीनिंग 30 वर्ष अधिक आयु के शिविर में एन सीडी बीपी शुगर स्क्रीनिंग की गए व्यक्ति यो कि संख्या 31 संभावित बीपी शुगर के रोगियों की संख्या 3 मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य प्रसव पुर्व जांच की गई गर्भवती महिलाओं की संख्या 01 ओरल बेस्ट सवाई कल केसर की स्क्रीनिंग की गई महिलाओं की संख्या 08 टीबी रोग स्क्रीनिंग किए गए कुल व्यक्ति यो की संख्या 36 शिविर में बनाए गए निक्षय मित्र की संख्या 01 शिविर में वितरित किए गए पोषण किट की संख्या 01 पशुपालन विभाग द्वारा रोगी बडे पशु ओ की संख्या 57 रोगी छोटे पशुओं की चिकित्सा 243 एफ एम डी रोग प्रतिरोधक टीका करण 50 कृमिनाशक ओषधि पिलाना 83 दवा का छिडकाव 125 मुख्यमंत्री मंगल पशु बीमा योजना के तहत वितरित बीमा पॉलिसी यो की संख्या 10 लाभान्वित पशुपालन को संख्या 93 ऊर्जा विभाग विद्युत सप्लाई में व्यवस्था संबंधी समस्याओं का निपटारा 6 निस्तारण 6 त्रटिपुर्ण मी संबंधी समस्याओं का निमंत्रण तीन निस्तारण प्रकरण 3 बिजली के ढीले तारो एवं खम्भों को व्यवस्थित करने संम्बन्धी 3 निस्तारण प्रकरण 3 त्रुटिपूर्ण विधुत प्रपत्र जारी होने व देरी संम्बन्धी समस्याओं का निपटारा 6 मिष्ठान 18 कुल योग 18 कृषि विभाग द्वारा मिनी किट से लाभान्वित कृषकों की संख्या सामान्य6 अजा 13 अजजा5 कुल 24 वितरण प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी की संख्या 15 सहकारिता विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कितने पत्र किसने की केवाईसी की गई 14 कितने पात्र किसानों की बैंक द्वारा आधार सीडिंग की गए 29 खाद्य विभाग द्वारा कुल लंबित आवेदन05 आधार सीडिंग हेतु लक्षित कुल यूनिट 59 आधार सीडेड यूनिट की संख्या 30 आधार सीडिंग से शैष युनिट 29 ई केवाईसी हेतु लक्षित कुल यूनिट 272 ई केवाईसी की गई यूनिट्स की संख्या 200 की केवाईसी से शेष यूनिटस 72 कुल एन एफ एस ए राशन कार्ड1191 एलपीजी आईडी मेप चिहिन्हत प्राप्त राशन कार्ड 734 एल पी जी आईडी मेप किए गए राशन कार्डों की संख्या 308+20 कुल328 एलपीजी आईडी मेपीग से शैष राशनकार्ड 406 वन विभाग द्वारा नक्षत्र में कार्यक्रम में लगाए गए पौधों की संख्या 8 ।

इस दौरान सावर उप खण्ड अधिकारी डॉक्टर आस्था शर्मा ने सभी विभागाध्यक्षों से प्रगति रिपोर्ट ली मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कहा कि सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसमें अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ मिले इस दौरान मौके पर सावर उपखण्ड अधिकारी डॉक्टर आस्था शर्मा विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव सावर पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि रायचंद बागड़ी सरपंच पपिता देवी मीणा ग्राम विकास अधिकारी किशन माली एलडीसी दवेन्द वर्मा प्रशासनिक अधिकारी प्रभु लाल मीणा भू अभिलेख निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा सत्यनारायण मीणा कालूराम मीणा पटवारी मुकेश बैरवा मुनेष मीणा अतिरिक्त विकास अधिकारी सत्यनारायण बेरवा जलदाय विभाग के सहायक अभियता योगेश कटारिया बीसीएमओ राजेश गुप्ता अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेमीचंद खटीक समाजसेवी चेतन कुमार मीणा आदि मोजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page