लायंस क्लब ने गरबे में किया पुरस्कृत

केकड़ी 26 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका) केकड़ी लायन क्लब केकड़ी द्वारा श्री देवनारायण राजकीय आवासीय बालिका विद्यालय केकड़ी में रात्रि कालीन आयोजित गरबा कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर नवाजा।मातेश्वरी की मूर्ति के सामने प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति, अध्यक्ष निरंजन चौधरी, कोषाध्यक्ष लायन विनय पांड्या, निवर्तमान अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गर्ग, क्लब प्रशासक जगदीश फतेहपुरिया, क्लब सर्विस चेयरपर्सन संजय जैन ने द्वीप प्रज्वलित कर माताजी की आरती कर गरबा नृत्य का शुभारंभ किया।
प्रधानाचार्य राधेश्याम कुमावत ने लायंस क्लब के पदाधिकारी को दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत करते हुए कहा कि प्रथम बार गरबा नृत्य का आवासीय विद्यालय में नवरात्र में रात्रि में 2 घंटे छात्रों के मनोरंजन व आस्था हेतु कार्यक्रम करवाया जा रहा है।

प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने अपने उद्बोधन में कहा कि गरबा एवं डांडिया कार्यक्रम करने पर बालक बालिकाओं में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है और हमारी संस्कृति का छात्रों में समावेश होता है, जिसमें संस्कारवान बालक तैयार होते हैं। लायंस क्लब केकड़ी द्वारा अतिथियों ने सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा में अंजू गुर्जर व कृष्णा गुर्जर प्रथम रही। वही सर्वश्रेष्ठ गरबा डांस में तन्वी राव व छवि आचार्य एवं सुरेखा प्रथम रही, उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। गरबा कार्यक्रम में रुक्मण कंवर खंगारोत शारीरिक शिक्षक, रोशन लाल मीणा, लक्ष्मी लाल, बवीना सुनारिया, अशोक भांबू एवं आवासीय विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी।