ग्रामीण सेवा केंद्र में मेवदाकला में आयुर्वेदिक का कैंप आयोजित

बघेरा 26 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/विजया पाठक) निकटवर्ती ग्राम मेवदाकला में शुक्रवार को ग्रामीण सेवा केंद्र में आयुर्वेदिक का कैंप लगाया गया जिसमें कई बीमारियों के इलाज और उपचार बताया गया और लोगों को आयुर्वेदिक दवाइयां लेने के लिए प्रेरित किया बताया गया कि आयुर्वेदिक 100 साल से चला रहा है एक वैज्ञानिक तरीका है जिससे लेने से कैंसर लकवा टीवी और अनचाही बीमारियों का इलाज है और आयुर्वेदिक के राज्य सरकार ने जगह-जगह हॉस्पिटल खुला रखा है आयुर्वेदिक उपचार के अनेक उदाहरण दिए और आयुर्वेदिक से सफल ऑपरेशन करने का तरीका बताया कि आयुर्वेदिक से भी ऑपरेशन हो सकता है और आयुर्वेदिक का इलाज कहीं बीमारियों को खत्म कर सकता है आयुर्वेदिक दवाइयां के अनेकों फायदे बताएं