केकड़ी विधायक शत्रुध्न गौतम द्वारा 15 लाख का चेक एव 3 लाख नकद सोपा गया

सावर 26 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर ग्रामीण सेवा शिविर में पंहुचकर मृतक परिवारों को केकड़ी विधायक शत्रुध्न गौतम के हाथों द्वारा 15 लाख का चेक एव 3 लाख नकद सोपा गया। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर शुक्रवार को ग्रामीण सेवा शिविर में शुकवार को विधुत दुर्घटना में मृतक स्व: प्रेम देवी दरोगा पत्नी लादूराम दरोगा निवासी बिसुदनी के आश्रित सजनी देवी पत्नी कैलाश दरोगा निवासी बिसुदनी को निगम द्वारा देय क्षतिपूर्ति 5 लाख रुपये एवं स्व: माया देवी दरोगा पत्नी कंवरपाल सिह दरोगा व स्व: कंवरपाल सिह दरोगा पुत्र गोपाल सिंह निवासी बिसुदनी के आश्रित बिदिया दरोगा पिता स्व: कंवरपाल सिह दरोगा निवासी कादेडा के दोनों मृतकों के क्षतिपूर्ति राशि 10 लाख रूपयें का चेक स्वरूप केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के हाथों द्वारा राशि प्रदान की गई ।

विधायक शत्रुघ्न गौतम की तरफ से उक्त तीनों मृतक के आश्रितो को 1 लाख 1 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की गई,ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर ग्रामीण सेवा शिविर में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम सावर उप खण्ड अधिकारी डॉक्टर आस्था शर्मा अधिशाषी अभियता केकड़ी अरुण जांगिड़ सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा सावर पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि रायचंद बागड़ी उप प्रधान प्रभाकरण सिह शक्तावत सावर विधुत विभाग सहायक अभियता सावर धनराज मीणा कनिष्ठ अभियता लाईन मेन रजत चोधरी ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल ग्राम विकास अधिकारी मनजीत सिह चोधरी सरपंच प्रतिनिधि शिवराज खारोल हंसराज खारोल कुशायता पत्रकार सावर उप खण्ड अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक विनोद सेन आदि मोजूद थे।