कुमावत को डॉक्टरेट की उपाधि पर किया अभिनंदन

कुशायता 26 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) ,राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय कुंड गेट सावर के पूर्व विद्यार्थी, वर्तमान में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में संस्कृत के वरिष्ठ अध्यापक पद पर कार्यरत हैं, ने हाल ही में संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की, जिनका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलोली (सावर) में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय परिवार एवं कार्यक्रम के आयोजक पूर्व सरपंच बिरदी चंद कुमावत व वर्तमान सरपंच अनोपी देवी कुमावत द्वारा डॉ कुमावत का माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर कुमावत ने अपने जीवन प्रसंगों के माध्यम से बालकों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी । कुमावत ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में संघर्ष आता है, कुछ लोग होते हैं जो संघर्षों से घबरा कर अपने लक्ष्य को बीच में ही छोड़ देते हैं लेकिन जो संघर्षों से कभी हार नहीं मानते वे ही व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं । ऐसे ही व्यक्ति की बात पूरी दुनिया सुनती है । उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है जो व्यक्ति अनुशासित हैं उसे दुनिया की कोई ताकत आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती हैं । कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक एवं वर्तमान प्राचार्य, अध्यापक बंधु, विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।