एम.एल.डी. इंटरनेशनल एकेडमी में नवरात्रि उत्सव का भव्य और रंगारंग आयोजन

केकड़ी 26 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) एम. एल. डी. इंटरनेशनल एकेडमी केकड़ी में नवरात्रि उत्सव का भव्य और रंगारंग आयोजन किया गया।
इस उत्सव में स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्यूरो प्रमुख दैनिक नवज्योति श्रीमान सुरेंद्र जी जोशी और विशिष्ठ अथिति के रूप में श्री मिश्री लाल दुबे मेमोरियल संस्थान के सचिव श्री चंद्र प्रकाश जी दुबे, डायरेक्टर डॉ. अविनाश जी दुबे, श्री अनिरुद्ध जी दुबे, एम. एल. डी. इंटरनेशनल एकेडमी के डायरेक्टर श्रीमती प्रतिभा दुबे, श्रीमती मधु दुबे, श्रीमती आकांक्षा दुबे एवं प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता कुमावत उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर किया गया।
मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत माँ दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की और सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संबोधन में नवरात्रि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है।कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा माँ दुर्गा की स्तुति और गणेश वंदना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।उत्सव का मुख्य आकर्षण पारंपरिक गरबा और डांडिया नृत्य रहा। रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए जिसमें सैफ्रॉन हाउस के छात्रों ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किया, वाइट हाउस की वीर गरबा टीम एवं ग्रीन हाउस की द गरबा क्रू ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी।
झाँकी प्रस्तुति: सैफ्रॉन हाउस के छात्र व छात्राओ ने माँ दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों को दर्शाते हुए, वाइट हाउस के छात्र व छात्राओ ने राम रंगमंच, ग्रीन हाउस के छात्र व छात्राओ ने द त्रिकुटा स्टोरी एवं प्राइमरी सेक्शन के छात्र व छात्राओ ने शबरी नाटक सुन्दर-सुन्दर झाँकीयों के द्वारा प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम: इस दौरान भक्ति गीतों व नवरात्रि गीतों पर नृत्य नाटिकाएँ और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं, जिनमें तीनों हाउस की डांसिंग पीकॉक टीम, खेलैया कैनेटीक्स टीम, सैफ्रॉन डांडिया टीम और वाइट हाउस के डांडिया ग्रुप नें अपनी प्रस्तुतियाँ दी जिनमें सभी की प्रतिभा साफ झलक रही थी।ततपश्चात कार्यक्रम में पधारे हुये मुख्य अतिथि ब्यूरो प्रमुख दैनिक नवज्योति श्रीमान सुरेंद्र जी जोशी ने सभी छात्र व छात्राओ का मार्गदर्शन व उद्धबोधन कर कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।
सचिव महोदय श्री चंद्र प्रकाश दुबे ने सभी छात्र-छात्राओं को मानवीय मूल्यों को धारण करने तथा आध्यात्मिक जीवन शैली अपनाने पर उद्धबोधन एवं आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के समापन में सभी प्रतिभागियों ने भजन राम सिया राम पर अनूठी व अद्भुत प्रस्तुति दी। प्रसाद वितरण: कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को प्रसाद व केले वितरित किए गए। एम. एल. डी. इंटरनेशनल एकेडमी के डायरेक्टर श्रीमती प्रतिभा दुबे ने सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे उत्सव छात्रों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं।कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रगति जोशी एवं श्रीमती सुनीता पारीक ने किया। कार्यक्रम में मिडिया प्रभारी की भूमिका रामराज कुम्हार व वर्षा खंगारोत ने निभाई।