स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान 102 मरीज का हुआ मुक्त इलाज
बांदनवाड़ा/ नागोला 25 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर ) नागोला कस्बे में बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की टीबी , उच्च रक्तचाप, मधुमेह रोग, ओरल, ब्रेस्ट, कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। एवं गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी साथ ही किशोरी बालिकाओं की हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई। 102 लाभार्थियों ने शिविर का लाभ लिया।
विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
डॉक्टर नितेश सैनी ने कार्यक्रम में महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इनमें जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान शामिल हैं। साथ ही आपातकालीन सेवाओं के लिए 108, 102, 1090 और 112 नंबरों की जानकारी भी दी गई। तथा सभी लाभार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें डॉक्टर सैनी ने शिविर में भाग लेने वाले लाभार्थियों को सलाह देते हुए कहा कि खाने में तेल की मात्र कम करे, फल , पत्ते दार सब्जी , दाल और साबुत अनाज आहार में काम में ले, नियमित व्यायाम करे, मोबाइल में स्क्रीन टाइम सीमित करे।
इनका रहा सहयोग
इस शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ नितेश सैनी, नर्सिंग अधिकारी पुखराज बैरवा, संजू गुर्जर, फार्मासिस्ट पवन शर्मा, एलटी हरिराम जाट , ऐएनएम निर्मला कुमारी एवं आशा सहयोगिनी ने अपना सहयोग दिया।