श्री बजरंग नवयुवक रामलीला मंडल सांवतसर किशनगढ़ में रावण के अत्याचारों से दुखी होकर देवताओं ने भगवान विष्णु से रक्षा करने की लीला का हुआ वंचन

अराई /मदनगंज किशनगढ़ 25 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर ) बजरंग रंगमंच रामलीला मैदान सावंतसर में चल रही रामलीला में रावण के अत्याचारों से दुखी पृथ्वी ने सभी देवताओं के साथ गुहार लगाई की हे भगवान आप पृथ्वी पर जन्म लेकर दुष्टों का नाश करो तब भगवान विष्णु की आकाशवाणी हुई की भक्तों तुम निश्चिंत रहो अब तुम्हें ना कोई दुख होगा यह पृथ्वी होगी रंगभूमि धरनी धर का अभिनय होगा मैं शीघ्र ही पृथ्वी पर अवतार लेकर के सभी राक्षसो का संघार करूंगा मैं अवध में राजा दशरथ के यहां मनुष्य रूप में जन्म लेकर और सारी पृथ्वी के दुखों का भार हरण करूंगा।
इससे पूर्व रावण ने पृथ्वी पर आकर हा हा कार मचा दिया सभी देवताओं को बंदी बना लिया सभी नवग्रह को अपनी लंका में बंदी बनाकर शनि महाराज को भी उल्टा लटका दिया कुएं में अपने पुत्र मेघनाथ को भेज कर सभी देवताओं से कहा कि हमारे राज में रहते हो टैक्स नहीं देते हो तो दिग्विजय की सुंदर लीला का मंचन किया गया उसके पश्चात भगवान श्री राम के रूप में अवध में श्री राम ने जन्म लिया एवं भगवान श्री राम की लीला का सुंदर मंचन किया गया माता कौशल्या ने आरती उतारी और सभी अयोध्या वासी गदगद हो गए कि भगवान श्री राम ने धरती पर जन्म ले लिया है।
इससे पूर्व रोजाना की तरह मुख्य अतिथि रवि सिनोदिया पंचायत समिति सदस्य पार्षद महेंद्र यादव भाजपा युवा नेता मुकेश चाड अंबेडकर विचार मंच के दीपक बिरला किशन लाल पोसवाल बनवारी कुमावत राम अवतार कुमावत सत्यनारायण मेघवंशी और आकाश सुनारीवाल ने भगवान विष्णु लक्ष्मी की आरती उतार कर विधिवत रूप से रामलीला मंचन प्रारंभ कराया मंडल के सांस्कृतिक संयोजक पार्षद हिम्मत सिंह शेखावत बलराम सांमरिया घिसालाल भडाणा व्यवस्थापक बाबूलाल वैष्णव रामलीला निर्देशक मुरलीधर वैष्णव सहनिर्देशक लक्ष्मण लाल जांगिड़ नारायण सिंह चूंडीवाल एडवोकेट राजेंद्र नुवाद तेजपाल बजाड़ भंवर सिंह शेखावत सतीश टांक ने अतिथियों का तिलक कर माल्यार्पण कर और भगवान की आरती उतार कर रामलीला मंचन प्रारंभ करवाया ।
मंचन में सर्वप्रथम ब्रह्मा से वरदान प्राप्त कर रावण कुंभकरण मेघनाथ ने अपना अपना कार्यभार संभाला और रावण को अजय वरदान मिलने से उसने पृथ्वी परआकर हा हा कार मचा दिया मंडल के भगवती चरण जोशी ने बताया कि समस्त क्षेत्र के नर नारी सैकड़ो की संख्या में उमड़कर रामलीला मंचन का आनंद ले रहे हैं मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव के अनुसार रामलीला का स्वर्ण जयंती वर्ष है और सांवतसर वासीयों में रामलीला के प्रति बहुत आकर्षक है और मंडल ने इस बार बहुत ही सुंदर तरीके से रामलीला की प्रस्तुति की है 2 अक्टूबर को विजयादशमी मनाई जाएगी एवं 3 अक्टूबर को रामलीला का समापन समारोह हैं।