युवाओ ओर बच्चो में खेलो के प्रति जागृती से मज़बूत राष्ट्र की कल्पना सम्भव – सम्पत राज लोढ़ा

बांदनवाड़ा 25 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ चंद्र प्रकाश टेलर )सांसद खेल महोत्सव का *खेल रथ* भाजपा मण्डल भिनाय में पहुँचा! भिनाय प्रधान सम्पतराज लोढ़ा ने खेल महोत्सव रथ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की बच्चो व युवा वर्ग से खेल महोत्सव में शामिल 18 तरह के खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया ऒर कहा की खेल से स्वस्थ शरीर , स्वस्थ मन, से मज़बूत राष्ट्र का निर्माण होता है ।
मसुदा विधानसभा खेल महोत्सव सह संयोजक मनीष वैष्णव ने बताया कि मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मांगीलाल मेवाड़ा, भिनाय मंडल सहसंयोजक सूर्यकान्त खींची, मण्डल आई टी सेल संयोजक दीपक तिवाड़ी ने खेल महोत्सव रथ का स्वागत किया ! कार्यक्रम में बिजयनगर मण्डल महामंत्री अमित लोढ़ा, महावीर सेन, राम दाचीच, रामधन प्रजापत, अजित बिजावत, इजराइल खान, अरिन्त आचार्य, राहुल आचार्य, अमरचंद कायत, ताराचंद सामरिया, हरीश दलेल, बिजावत्त, फूलचंद मालावत, किशन आचार्य, दशरत बिजावत, फैजान खान, सांवरलाल माली, राहुल कायत, रमेश कायत, टीकम खींची, मुकेश आचार्य, राजू खींची, शेलू आचार्य, तुषार मालावत, अरविंद आचार्य, रामेश्वर माली सहित सेकड़ो बच्चे व युवा उपस्थित रहे मण्डल खेल महोत्सव के सह संयोजक सूर्यकान्त खींची ने व सभी पदाधिकारियों, युवाओं, व कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया।