बिसुदनी पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ने नव स्वीकृत सम्पूर्ण विद्यालय भवन निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण
कुशायता,25 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी भुवाना राम मीणा ने बुधवार को नव स्वीकृत सम्पूर्ण विघालय भवन निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया है।
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल के प्रधानाचार्य एवं पी ई ई ओ भुवाना राम मीणा ने बुधवार को नव स्वीकृत सम्पूर्ण विघालय भवन निर्माण कार्य का सघन अवलोकन किया तथा इंजीनियर को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग नहीं किया जाए व समस्त सामग्री गुणवत्ता पूर्ण का ही उपयोग किया जाए और समसा द्वारा जारी वर्क आर्डर के अनुसार निश्चित समय अवधि में ही कार्य पूर्ण करवाया जाए नवभावन निर्माण स्वीकृत राशि 4 करोड़ 10 लाख तियालीस हजार चोरासी रुपये मात्र।

फर्म का नाम आर एस सी इंफ्राटेक इवलपर्स एल एल पी और नवीन विघालय भवन अवलोकन के समय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी प्रधानाचार्य भुनाराम मीणा व्याख्याता ओम प्रकाश मीणा अध्यापक सुनील कुमार मीणा हंसराज खारोल कुशायता पत्रकार आदि मोजूद थे।