22 October 2025

ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय एवं चितिवास मुख्यालय पर 26 सितम्बर से ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा

0
Oplus_16908288

Oplus_16908288

कुशायता,25 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) सावर उप खण्ड अधिकारी डॉक्टर आस्था शर्मा सावर विकास अधिकारी चिरंजीं लाल वर्मा सावर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी मंशा के अनुरूप ग्रामीण नागरिकों को योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उनके द्वार तक पहुँचाने के उद्देश्य से जिले में 17 सितम्बर से ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।।

उन्होंने कहा कि शिविरों का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण ही क्षेत्रों में किसी भी पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। इसके लिए ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर घर-घर जाकर सर्वे करवाया जाए और पात्रता के आधार पर सूची तैयार की जाए। इसके अनुसार पात्र वंचितों को लाभ से जोड़ा जाए।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविरों में राजस्व विभाग लंबित फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करवाने, किसान गिरदावरी एप डाउनलोड करवाने, नामांतरण, मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र जारी करने जैसे कार्य करेगा। ग्रामीण विकास विभाग गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत बीपीएल परिवारों का सर्वे करेगा और सांसद विधायक निधि से विद्यालयों की मरम्मत कराएगा। पंचायती राज विभाग वृक्षारोपण, शौचालय निर्माण स्वीकृति, आरआरसी केन्द्रों को भूमि आवंटन, स्वामित्व योजना के पट्टे वितरण और क्षतिग्रस्त भवनों एवं सड़कों के सुधार प्रस्ताव तैयार करेगा।

वन विभाग वृक्षारोपण करेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मातृ-शिशु स्वास्थ्य जांच, टीबी मुक्त भारत अभियान, कैंसर स्क्रीनिंग और बच्चों का टीकाकरण करेगा। पशुपालन विभाग पशु स्वास्थ्य शिविर और टीकाकरण करेगा। ऊर्जा विभाग बिजली की समस्याओं का निस्तारण करेगा। कृषि विभाग बीज मिनी किट का वितरण करेगा। खाद्य विभाग एनएफएसए परिवारों की आधार सीडिंग और केवाईसी सत्यापन करेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग मातृत्व पोषण योजना का लाभ दिलाएगा।

श्रम विभाग टूलकिट और औजार सहायता उपलब्ध कराएगा। जल संसाधन विभाग जलभराव वाले क्षेत्रों की निकासी, बांधों की मरम्मत और ऊंचाई बढ़ाने के प्रस्ताव तैयार करेगा। आपदा प्रबंधन विभाग जनहानि, पशुहानि और मकान क्षति से संबंधित आवेदन निस्तारित करेगा। सामाजिक न्याय विभाग सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना, घुमन्तु आवास योजना, छात्रावास रखरखाव और यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराएगा।

वितीय संस्थान प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना के आवेदन स्वीकार कर लाभ दिलाएंगे। सामाजिक योजनाओं में वृद्धावस्था, विधवा और विकलांग पेंशन, मुख्यमंत्री निरूशुल्क बिजली योजना, पीएम स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम, वन नेशन-वन राशन कार्ड और मातृ वंदना योजना के लाभ दिलाए जाएंगे। शिक्षा विभाग विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत कराएगा। कहा कि ग्रामीण सेवा शिविर अभियान-2025 के दौरान विभागवार योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित की जाए। जिले का प्रदर्शन राज्य में अग्रणी बनाने के लिए प्रयास करे। आमजन को योजनाओं का लाभ उनके द्वार पर ही मिलना सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर 26 सितम्बर शुकवार को ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय एवं चितिवास 27 सितम्बर शनिवार को ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय एवं आमली 3 अक्टूबर शुकवार को ग्राम पंचायत आलोली एवं सदारा मुख्यालय पर ग्राम सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page