ग्राम पंचायत आमली मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव मेहरूखुर्द के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहरूखुर्द स्कूल में कक्षा कक्ष का उदघाटन हुआ

कुशायता, 24 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत आमली मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव मेहरूखुर्द के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहरूखुर्द स्कूल में कक्षा कक्ष व बरामदा का निर्माण भैरू धाम सेवा समिति मेहरूखुर्द द्वारा निर्माण कराया गया है | जिसकी लागत लगभग 5 लाख 97 हजार रुपये निर्माण करवाकर विघालय को सोपा गया जिसका उदघाटन लाल धागे सरकार के हाथो द्वारा फीटा काटकर उदघाटन किया गया है।

ग्रामीणों द्वारा मुख्य अतिथि माला सपा बंधवाकर जोरदार स्वागत किया गया है।उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि मेहरूखुर्द के पूज्य गुरूदेव लाल धागे सरकार थे, अध्यक्षता कालू राम सामरिया प्रधानाचार्य आमलीखेड़ा थे।विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरु देव श्री हरिदास जी महाराज मेहरूकला भुवाना राम मीणा प्रधानाचार्य बिसुदनी वार्ड पंच इंद्रजीत नाथ योगी ओम प्रकाश मीना व्याख्याता बिसुदनी थे।राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहरूखुर्द स्कूल के अध्यापक बिरदी चन्द गुजर निवासी किशनपुरा विष्णु सिंह राठौड़ रामचंद्र खटीक भानु प्रताप सिह शक्तावत निवासी बिसुदनी.मुरली धर से न परश राम कहार चन्द शेखर सिह परमेश्वर खाती दरियाव नाथ योगी नोरत कहार राजेश गुजर भैरू धाम सेवा समिति टैक्सी युनियन सदस्य मेहरूखुर्द भगवती सिंह शक्तावत द्वारा मंच का संचालन किया गया है।
