राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन प्रशिक्षण आयोजित हुआ

कुशायता, 24 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) सामुदायिक भवन साँवर में कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन में चयनित 125 कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक बाबू लाल मीणा ने बताया कि इसमे प्रशिक्षण प्रभारी कृषि अनुसंधान अधिकारी नरेंद्र सिंह ने किसानों को जीवामृत बीजामृत वर्मीवाश निमास्त्र बहु फसल प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।मोके पर जीवामृत बना कर किसानों को सिखाया गया ट्रेनर भगत सिंह मीणा प्राकृतिक खेती की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी सहायक कृषि अधिकारी नसीर बेग ने इस योजना के बारे में किसानों को बताया कि 0.4हेक्टेयर में प्राकृतिक खेती करने हेतु किसानों को 4 हजार रुपये अनुदान के रूप में दिया जाएगा इस मौके पर सेवानिवृत्त सहायक निदेशक मदन रेडिया वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक बाबूलाल मीना हेमराज मीना घेवरचंद लोधा रामनारायण कहार मनोज रेडिया रामनिवास कुमावत कैलाश बैरवा मौजूद थे।