भारत को जानो प्रतियोगिता” का शाखा स्तरीय आयोजन किया गया,

केकड़ी 24 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका) कौन बनेगा करोड़पति थीम में आयोजित हुई भारत को जानो प्रतियोगिताकेकड़ी 24 सितंबर, भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्प के तहत “भारत को जानो प्रतियोगिता” का शाखा स्तरीय आयोजन भाग्योदय नगर स्थित मंगलम गार्डन में किया गया। प्रतियोगिता की विशेषता यह रही कि इसे लोकप्रिय कार्यक्रम “कौन बनेगा करोड़पति” की तर्ज पर डिजिटल स्क्रीन पर प्रश्नोत्तर शैली में संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां भारती एवं युवा पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम् गीत के साथ हुआ। शाखा सचिव रामनिवास जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता भारतीय संस्कृति, भूगोल, धार्मिक, राजनीतिक ,ऐतिहासिक एवं खेलकूद विषयों पर आधारित थी। मंच पर प्रश्न पूछे गए तथा प्रतियोगी टीमों ने डिजिटल बटन दबाकर उत्तर दिए।कार्यक्रम का संचालन प्रकल्प प्रभारी हरिनारायण विदा एवं सर्वेश विजय ने किया, जबकि प्रश्नों का संचालन प्रांतीय पदाधिकारी पंकज अग्रवाल एवं आदित्य व्यास ने अपने लैपटॉप के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर किया।
प्रकल्प प्रभारी हरिनारायण बीधा ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हुई जिसमेंकनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक विद्यार्थी सम्मिलित जिसमे 15 विद्यालयों बच्चों ने भाग लिया वही वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के कुल 18 विद्यालयों के छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
वरिष्ठ वर्ग में अनुज और ईशान रहे प्रथम
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे , वरिष्ठ वर्ग में वरिष्ठ वर्ग में आन एकादमी के अनुज विजयवर्गी कक्षा नो एवं ईशान यादव कक्षा नो प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर सुधा सागर विद्या विहार सीनियर विद्यालय के देवेंद्र सिंह राठौड़ कक्षा 11 अक्षत सिंह शक्तावत कक्षा 11 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कनिष्ठ वर्ग में सुधा सागर स्कूल ने बाजी मारी
कनिष्ठ वर्ग में कनिष्ठ वर्ग में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी कक्षा 8 की छात्रा काव्या माहेश्वरी एवं सीमा वैष्णव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।सुधा सागर विद्या विहार से कक्षा 8 के मोहम्मद जीशान एवं अंश गदिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।विजेता दोनों वर्ग की टीमें आगामी 5 अक्टूबर रविवार को स्वामी विवेकानंद सभागार माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा में आयोजित प्रांत स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सर्वेश विजय, दिनेश वैष्णव, शाखा अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत, सचिव रामनिवास जैन, वरिष्ठ महावीर पारीक, निहालचंद मेडतवाल, शिवपाल सिंह, भगवान महेश्वरी, विष्णु तेली, पूर्व अध्यक्ष महेश मंत्री, प्रकल्प प्रभारी हरिनारायण विदा, आदित्य उदयवाल सहित मातृशक्ति महिला संयोजक अंजू विजय, महिला संस्कार संयोजक ममता विजय, राधा महेश्वरी, सरोज नरूका, राधा विजय, संगीता विजय, सरोज साहू एवं सरोज विजय सहित कई सदस्य उपस्थित रहे । मंच संचालन सर्वेश विजय ने किया।