22 October 2025
Screenshot_2025-09-24-12-58-00-81_7352322957d4404136654ef4adb64504

बघेरा 24 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका ललित नामा) धार्मिक नगरी बघेरा में चल रही रामलीला का रंग अब और गहराता जा रहा है। श्री राम नवयुवक मंडल बघेरा के तत्वावधान में आयोजित इस रामलीला में प्रतिदिन भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और मंचन के माध्यम से श्रद्धालु भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों से प्रेरणा ले रहे हैं।

रामलीला के बीते दिवस मंचन में श्रीराम जन्म, सीता जन्म, विश्वामित्र संग राम-लक्ष्मण का वन गमन एवं ताड़का वध जैसे अद्भुत प्रसंगों का जीवंत चित्रण किया गया। इन लीलाओं ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।आज के मंचन में विशेष आकर्षण रहेगा जनकपुर का धनुष यज्ञ। इस प्रसंग में भगवान श्रीराम द्वारा भगवान शिव का दिव्य धनुष उठाकर तोड़ने का दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे जनकपुर में हर्ष की लहर दौड़ती है और माता सीता स्वयंवर सम्पन्न होता है। इसके साथ ही लक्ष्मण-परशुराम संवाद का हास्य और रोमांच से भरा प्रसंग भी मंचित होगा, जिसे देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह है।

मंडल के सीनियर कलाकार बछराज शर्मा ने बताया कि “बघेरा की रामलीला ग्रामीणों की आस्था और संस्कृति का प्रतिबिंब है। यहां प्रतिदिन हजारों धर्मप्रेमी एकत्र होकर रामभक्ति में लीन होते हैं। रामलीला का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देना है।”आगामी मंचन में राम-सीता विवाह और भरत चरित्र जैसे महत्वपूर्ण प्रसंगों का मंचन किया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी धर्मप्रेमियों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस दिव्य लीला का आनंद लेने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page