22 October 2025

जिला आयुष कार्यालय ब्यावर को राज्य स्तरीय सम्मान, सहायक निदेशक डॉ. सेन का हुआ अभिनंदन

0
IMG-20250924-WA0039(1)

ब्यावर, 24 सितम्बर(केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) दशम् राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2025 के उपलक्ष्य में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना (RIC) जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय आयुर्वेद दिवस समारोह 2025 में श्री चांदमल मोदी राजकीय जिला आयुष चिकित्सालय, ब्यावर को (श्रेष्ठ चिकित्सालय) श्रेणी में उत्कृष्ट कार्यों एवं सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला आयुष कार्यालय ब्यावर के सहायक निदेशक डॉ. चेतन प्रकाश सेन एवं कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में चिकित्सालय के डॉक्टरों व कार्मिकों का अभिनंदन किया गया। समारोह में डॉ. पारस चौहान, डॉ. आशीष सोनी, हुकम सिंह, रविन्द्र सिंह चौहान, धर्मीचंद रेगर, श्री हिमांशु शर्मा सहित अन्य स्टाफ को सराहना मिली। साथ ही सहायक निदेशक डॉ. सेन द्वारा हिमांशु शर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।जिला आयुष चिकित्सालय के स्टाफ में डॉ. शोएब अहमद, डॉ. मधुलिका सोनी, सपना कुमारी गुर्जर, ममता माली, भंवर लाल चौधरी, सविता सेन आदि उपस्थित रहे।

इसी क्रम में, जिला आयुष कार्यालय ब्यावर में सहायक निदेशक पद पर पदासीन होने के अवसर पर सेन समाज मारू पंचायत बोर्ड संस्था, ब्यावर द्वारा डॉ. चेतन प्रकाश सेन का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष दिलीप , ओम , नौरत जगदीश, दीपक कन्हैयालाल , देवेंद्र रामनिवास निर्मल सहित समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page