श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 के तहत कई कार्यक्रम हुए आयोजित

बिजयनगर 23 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 22 सितम्बर के अंतर्गत 9 दिवसीय कार्यक्रम का आज अंतिम दिन सूर्योदय के साथ महाराजा अग्रसेन जी महाराज का जन्मोत्सव जयंती के रूप में मनाया गया जिसमें प्रथम प्रातः काल 4 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुन अपने लक्ष्मीनारायण मंदिर पर समापन हुआ उसके पश्चात प्रातः 7 बजे हवन पूजा की गई उसके बाद स्नेह भोज का आयोजन रखा गया ।

शाम 4 बजे भगवान श्री अग्रसेन जी की शोभायात्रा श्री अग्रसेन भवन से शुरू हुई जो कि शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई गाजे बाजे के साथ व श्री अग्रसेन जी महाराज के जयकारों एंव नाचते गाते जिसमें महिलाएं पुरुष भी शामिल थे शोभा यात्रा श्री वैष्णव भवन में आमसभा व पुरस्कार वितरण मे परिवर्तन हुई शोभा यात्रा मे समाज अग्रसेन शिक्षण निर्माण समिति के अध्यक्ष शिवनारायण नागोरी उपाध्यक्ष विनोद गोयल कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार नागोरी सचिव चंद्रप्रकाश गुप्ता संगठन सुचना मंत्री अशोक अग्रवाल व भवन व्यवस्थापक राजेन्द्र गर्ग दिनेश सिंहल नवल किशोर गर्ग जुगलकिशोर तायल ब्रजेश गर्ग प्रविन बंसल अशोक गोयल मुकेश तायल विजय कुमार जिंदल रितेश नागोरी विनोद नागोरी नवयुवकमंडल अध्यक्ष मनोज तायल महीला मंडल अध्यक्ष शिल्पी तायल एंव सुभाष नागोरी अर्पित गर्ग मनिष नागोरी अर्पित मित्तल रोनक तायल संस्कार मित्तल यश गर्ग आदी युवा शक्ति मातृशक्ति के अलावा भी कई वरिष्ठ अग्रजन कार्यक्रम मे शामिल रहेकार्यक्रम के अंत में श्रीअग्रसेन मंडल के अध्यक्ष विजय बिंदल ने सभी अग्रबंधुओ का आभार प्रकट किया।