राजस्थान के सहकारी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

आसींद 23 सितम्बर(केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) राजस्थान राज्य सहकारी कर्मचारी विकास मंच द्वारा आज प्रदेश स्तर पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। आसींद तहसील की सभी सहकारी समितियों में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया।राजस्थान सहकारी कर्मचारी विकास मंच के महामंत्री जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सरकार द्वारा उनकी मांगे नहीं माने जाने के कारण यह विरोध प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्दी ही उनकी मांगे नहीं मानती है, तो आगामी दिनों में विरोध और तेज किया जाएगा और कार्य बहिष्कार भी किया जा सकता है।
राजस्थान राज्य सहकारी कर्मचारी विकास मंच द्वारा किए जा रहे आंदोलन की जानकारी जितेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा दी गई है।इसमें बताया गया है कि सहकारी समितियों के कर्मचारियों की कुछ मांगें हैं जो सरकार द्वारा पूरी नहीं की गई हैं। इन मांगों में शामिल हैं:- प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्मिकों का जिला कैडर बनाते हुए नियुक्ति निर्धारण किया जाए।
प्रदेश के केंद्रीय सहकारी बैंकों में पर्यवेक्षकों के पदों पर समिति व्यस्थापकों की नियुक्ति की जाए।- दिनांक 10.07.2017 के पूर्व की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में नियुक्त कार्मिकों का नियमितीकरण किया जाए।- प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्मिकों की सेवा नियम 2022 में संशोधित करते हुए सेवा नियम कार्मिक विभाग द्वारा बनाया जाए।कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 23 सितंबर 2025 को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और 29 सितंबर 2025 को और अधिक मांगों को उठाने की बात कही है। अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे आंदोलन को तेज करेंगे और हड़ताल में कार्य बहिष्कार भी कर सकते हैं।आज के विरोध प्रदर्शन में शंभूगढ़ शाखा के अध्यक्ष व आसींद शाखा सहित सभी अध्यक्षों ने भाग लिया।