मीडियेशन फॉर दी नेशन” अभियान पर मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

विजयनगर 23 सितम्बर( केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के एम.सी.पी.सी एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अभियान “मीडियेशन फॉर दी नेशन” (राष्ट्र के लिए मध्यस्थता) के कम में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश ब्यावर द्वारा प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में शनिवार को तालुका विधिक सेवा समिति बिजयनगर द्वारा “मीडियेशन फॉर दी नेशन” अभियान पर मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
नगरपालिका बिजयनगर के परिसर में आयोजित हुए इस जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं मध्यस्थता केंद्र प्रभारी मीनाक्षी नाथ ने की एवं मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंदनारायण शर्मा ने किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट मीनाक्षी नाथ ने 24. सितंबर. 2025 से 26. सितंबर 2025 तक मध्यस्थता केंद्र राजकीय महाविद्यालय ब्यावर रोड़ बिजयनगर में मध्यस्थता पेनल द्वारा की जाने वाली समझाईश वार्तालाप में अधिकाधिक पक्षकारों को पहुंच कर अपने मुकदमों का त्वरित निस्तारण करने की प्रक्रिया बताते हुए आमजन को अपने प्रकरणों के समाधान के लिए मध्यस्थता केंद्र तक आने के लिए प्रेरित किया।
जिन प्रकरणों का आपसी समझाईश से राजीनामा हो सकता है ऐसे प्रकरणों का न्यायालय में लंबे समय तक लंबित चलने से पक्षकारों को होने वाली आर्थिक व मानसिक हानि की जानकारी भी शिविर में दी गई। मध्यस्थता शिविर में अभिभाषक संघ बिजयनगर के अधिवक्ताओं ने भी शिविर में सक्रियतापूर्वक भाग ले कर अपने विचार एवं सुझाव प्रकट करते हुए बार व बैंच के परस्पर सहयोग को बखूबी दिखाया। कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, वरिष्ठ अधिवक्ता धीरज कुमार मालवीया, अशोक उपाध्याय, सुशील जोशी, अशोक शर्मा, अरिहंत लोढा आदि ने मध्यस्थता अभियान में शामिल होने के लिए पक्षकारों को प्रेरित किया