दशम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर जिला स्तरीय समारोह सम्पन्न

ब्यावर, 23 सितम्बर केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) जिला आयुष कार्यालय ब्यावर द्वारा “दशम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2025” का जिला स्तरीय समारोह मंगलवार को श्री चांदमल मोदी राजकीय जिला आयुष चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक शंकर सिंह रावत रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सभापति नगर परिषद नरेश कनोजिया, डॉ. रमाशंकर पचौरी (पूर्व अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद विभाग, अजमेर संभाग) एवं श्री नारायण सिंह पंवार (अध्यक्ष, पेंशनर संघ) उपस्थित रहे।
जिला आयुष कार्यालय के सहायक निदेशक डॉ. चेतन प्रकाश सेन ने बताया कि इस वर्ष आयुर्वेद दिवस की थीम “Ayurveda for People and Planet” रखी गई। इस अवसर पर जिले के 27 उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक, नर्स, कम्पाउंडर एवं परिचारकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष सोनी ने किया।
समारोह के दौरान विधायक रावत ने प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया और आयुर्वेद दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए जिला आयुष कार्यालय हेतु राजकीय भवन आवंटन का आश्वासन दिया। पूर्व सभापति नरेश कनोजिया ने सम्मानित कार्मिकों को बधाई दी। डॉ. रमाशंकर पचौरी ने आमजन को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के महत्व से अवगत कराया, वहीं श्री नारायण सिंह पंवार ने अस्पताल कार्मिकों के रोगियों के प्रति समर्पण की सराहना की।
कार्यक्रम में डॉ. शोएब अहमद, डॉ. नेहा सोनी, डॉ. गिरधारी लाल सोनी, डॉ. नानूराम, डॉ. चम्पालाल कुमावत, डॉ. विनोद, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. प्रीति गुप्ता सहित नर्सिंग स्टाफ रेखराज भट्ट, सपना कुमारी गुर्जर, ललित, जगदीश, श्याम सिंह, किशोर सिंह, रतन गहलोत, युवराज मौजूद रहे।
विशेष सहयोग में हुकम सिंह, रविन्द्र सिंह चौहान, अमन शर्मा, चिराग गर्ग सहित विभागीय कार्मिकों का योगदान रहा।
अंत में सहायक निदेशक डॉ. चेतन प्रकाश सेन ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।