ग्राम गोरधा में बाला जी महाराज के मन्दिर में चोरी होने पर गोरधा के ग्रामीणों सावर तहसील दार को सोपा ज्ञापन

सावर 23 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के बस स्टैंड पर बाला जी महाराज के मन्दिर रविवार रात्रि क़ो अज्ञात चोरों ने सी सी केमरा को तोडकर मन्दिर में रखी हुई दान पेटी को तोडकर पेसे ले गए हैं| सीसी केमरा डोरी को तोड दी गई है|मंगलवार को ग्राम पंचायत गोरधा के ग्रामीणों ने सावर पंहुचकर सावर तहसील दार भगवती प्रसाद वैष्णव को ज्ञापन सौंपा गया है|
इस मन्दिर में पुर्व में 5 बार चोरी हो चुकी है लेकिन आज तक चोरो का कोई पता नहीं लग सका।पूर्व में भी चोरी की रिपोर्ट सावर थाने में दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है| ज्ञापन देने वाले ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा के पति सोहन लाल मीणा गोरधा ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष गोपाल लाल मीणा समाज सेवक सांवरमल मीणा भवानी राम मीणा शिवराज मीणा मोहन लाल बलाई, जगदीश मीणा समाज सेवक सुरेश कुमार मीणा चेतन कुमार मीणा आदि मोजूद थे।