ब्रम्हलीन बजरबट्टू उर्फ चंचल गिरी की 114 वीं जन्म जयंती 2 दिनों तक होंगे आयोजन,विशाल भंडारा और शोभा यात्रा की सौंपी जिम्मेदारी.

बिजयनगर 23 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) ब्यावर राजस्थानी सूरजपोल गेट बाहर स्थित प्रसन्न गणपति मंदिर बजरबट्टू मंदिर के ब्रम्हलीन संत चंचल गिरी उर्फ बजरबट्टू बाबा की जयंती इस वर्ष भी धार्मिक आयोजनों के साथ दो दिन तक धूम धाम से मनाई जाएगी।
यह जानकारी देते हुए मुख्य सेवादार रमेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक बैठक श्री महंत फतेहगिरी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिस में एक अक्टूबर बुधवार को भजन संध्या तथा गुरुवार 2 अक्टूबर को भव्य शोभा यात्रा, संत सम्मेलन और विशाल भंडारा आयोजित करने का निर्णय कर। सेवादारों को दायित्व सौंपा गया।
बैठक में श्री महंत फतेहगिरी महाराज, ललित पंडित, जसवीर सिंह, विनोद चौहान, रमेश शर्मा, विनोद चौहान, अमर चंद कुमावत, दिनेश शर्मा, पूर्व पार्षद, नितेश गोयल, सुरेश वैष्णव, गिरधारी अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।