प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आमजन के प्रति संवेदनशील हैं” – विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह कानावत

बिजयनगर 23 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) जन-मन की पीड़ा को अपना करुण स्वर देने वाले प्रधानसेवक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने, पुनः यह सिद्ध कर दिया है कि उनकी नीतियाँ केवल संख्याओं और आंकड़ों का खेल नहीं बल्कि हर नागरिक के जीवन का संबल हैं।२२ सितम्बर से लागू हुए नवीन जीएसटी स्लैब मध्यमवर्गीय परिवार, किसान, व्यापारी एवं उद्योगपति—सभी वर्गों के लिए एक अभूतपूर्व राहत लेकर आए हैं।
अब अधिकांश वस्तुएँ ४ के स्थान पर केवल २ टैक्स स्लैब के अंतर्गत आ जाएंगी। यह निर्णय न केवल कर व्यवस्था का सरलीकरण है, बल्कि करोड़ों परिवारों के लिए त्यौहारों की सौगात भी है।मसूदा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह कानावत ने विजयनगर क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में आयोजित भव्य जनसभा को संबोधित करते हुए कहा—”प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार का यह निर्णय ऐतिहासिक है। रोटी, कपड़ा और मकान अब और सस्ते होंगे, जिससे आमजन का जीवन सुगम एवं सुखमय बनेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि यह कदम दर्शाता है कि केन्द्र सरकार केवल राजस्व की वृद्धि ही नहीं, बल्कि जन-जन की समृद्धि को अपना लक्ष्य मानती है।कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी परिवार के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने इस ऐतिहासिक घोषणा का स्वागत करते हुए इसे गरीब से गरीब और अमीर से अमीर तक सभी के लिए समान रूप से हितकारी बताया।इस अवसर पर अजमेर देहात जिला अध्यक्ष जीतमल प्रजापत, जिला महामंत्री सुभाष वर्मा, रायचंद , अर्जुन नालियां, पालिका अध्यक्ष अनीता मेवाड़ा, बिजयनगर मंडल अध्यक्ष अमित मोदी, मसूदा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह , खरवा मंडल अध्यक्ष भगवान, नागोला मंडल अध्यक्ष हंसराज जी, भिनाय मंडल अध्यक्ष श्री देवेंद्र , रामगढ़ मंडल अध्यक्ष राम सहित अनेक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।यह घोषणा न केवल व्यापारियों की चिंताओं को दूर करेगी, बल्कि उपभोक्ताओं के घर-आँगन में भी खुशहाली की किरणें बिखेरेगी।