आंखों का ऑपरेशन कैंप 25 सितम्बर गुरुवार को केकड़ी में
केकड़ी 23 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका) लायंस क्लब केकड़ी और शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आंखों का ऑपरेशन कैंप 25 सितम्बर गुरुवार को लायंस भवन पोकि नाडी जयपुर रोड केकड़ी में आयोजित होगा। प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने बताया कि स्वर्गीय राजेंद्र कुमार डीडेल एवं स्वर्गीय श्री भीम सिंह डीडेल की पुण्य स्मृति में समाजसेवी बलराम चौधरी अरनियाला मेड़ता सिटी नागौर द्वारा आयोजित होगा।
लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष निरंजन चौधरी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ आदरणीय स्वामी जी संत श्री सत्यानंद जी सरस्वती द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। शिविर के विशिष्ट अतिथि बलराम चौधरी मेड़ता सिटी वाले होंगे। कोषाध्यक्ष विनय पांड्या ने बताया की 25 सितम्बर 2025 गुरुवार को भर्ती होने वाले मरीजों को जयपुर ले जाकर 26 सितम्बर 2025 को ऑपरेशन कराया जाएगा।
सचिव भागचंद मूंदड़ा ने बताया कि मरीजों को लाने व ले जाने एवं भोजन आवास व्यवस्थाएं निःशुल्क होगी। समस्त लैंस प्रत्यारोपण निःशुल्क किए जाएंगे। क्लब प्रशासक जगदीश फतेहपुरिया ने बताया कि इसी दिन फिजियोथैरेपी का शिविर डॉ रामेश्वर चौधरी द्वारा लगाया जाएगा।
- (हंसराज खारोल/अम्बा लाल गुर्जर की रिर्पोट)