स्पर्श अभियान ब्यावर के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में गुड टच–बैड टच अवेयरनेस का आयोजन

बिजयनगर 22 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवीन जैन द्वारा प्रारंभ की गई स्पर्श मुहिम के अंतर्गत, प्राज्ञ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा क्षेत्र के अनेक विद्यालयों में गुड टच और बैड टच विषय पर जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों का आयोजन इस प्रकार किया गया: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाड़ी और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बरल में स्वयंसेवकों स्वारिका यादव, ज्योति वैष्णव और एस.आर. सिंह द्वारा ,राजकीय वरिष्ठ उपाधि संस्कृत विद्यालय, जालिया-II में स्वयंसेवकों स्वारिका यादव, ज्योति वैष्णव और उदय सिंह द्वारा और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, एकलसिंघा में स्वयंसेवकों दिशा जैन और सुषमा शर्मा द्वारा किया गया ।

इन सत्रों में विद्यार्थियों को अच्छे और बुरे स्पर्श की पहचान, आत्म–सुरक्षा और सुरक्षित व्यवहार की जानकारी दी गई। कक्षा 3 से 12 तक लगभग 400 विद्यार्थी और शिक्षक इन कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने इन सत्रों को विचारोत्तेजक और अत्यंत उपयोगी बताते हुए प्राज्ञ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रयासों की सराहना की और इसे बच्चों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।