मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी गई,मिलेगा संबल

कुशायता 22 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) बालाजी गौवंश हेल्पलाइन के सहयोगी वंश प्रदीप सिंह राठौड़ जैतपुरा (मातेश्वरी मेडिकल सावर) के तत्वाधान में स्वर्गीय गौ सेवक पशुचिकित्सक महावीर रेगर निवासी गन्धेर की एक्सीडेंट से मृत्यु होने के कारण उनके परिवार के लिए आर्थिक सहयोग कैम्पन चलाया गया। जिसमें आर्थिक सहयोग राशि कुशायता क्षेत्र के सभी पशु चिकित्सकों द्वारा ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय से 5 किलोमीटर दुर गन्धैर गाँव में पहुंचकर यह राशि कुल 24000 रुपए की सहायता राशि परिवार को दी गई।
वंश प्रदीप सिंह राठौड़ और धर्मराज और योगेश नाथ योगी मौजूद रहे। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद वंश प्रदीप सिंह राठोड ने अंबेडकर मंच देवली से पार्षद महेंद्र बैरवा से भी संपर्क किया है |उन्होंने आश्वासन दिया है,जल्दी परिवार से संपर्क करके जल्दी ही मदद की जाएगी।