सोकिया का खेडा में शारदीय नवरात्र पर नो दिवसीय अखण्ड रामायण का पाठ की हुई शुरुआत

कुशायता 22 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) बिसुदनी गोपालपुरा सोकिया का खेडा पिपलाज कीडवा का झोपडा चिकलिया लोधा का झोपडा मोटालाव मंदिरों की कुशायता में घट स्थापना के साथ सोमवार से नौ दिवसीय नवरात्र महोत्सव शुरू हुआ।
महोत्सव के दौरान शक्तिपीठ अखिल भारतीय खारोल समाज की कुल देवी मा शाकंभरी माता घाटारानी धनोप माता जी चामुंड़ा माता मंदिर, सावित्री माता मंदिर, कालिका मंदिर, धनोप माता सहित सभी देवी मंदिरों में पूजन, अनुष्ठान समेत अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए है| तथा विभिन्न स्थानों पर माता रानी के दरबार सजा कर भक्त गरबा रास व डांडिया खेली गई। भी महिलाओं के लिए गरबा का आयोजन किया गया।
सोकिया का खेडा के बाला जी महाराज के मन्दिर में अखण्ड रामायण का पाठ शुरू किया गया,जो कि नो दिन तक चलेगा।पुजारी ने बताया कि शारदीय नवरात्र के दिन सोमवार को सोकिया का खेडा में चार भुजा मन्दिर के साथ से बेवाण एव कलश यात्रा बैण्ड बाजो नगाड़े के साथ जूलूस की शुरुआत की गई ,जो कि मीणा मोहल्ला होते हुए बाला जी महाराज के मन्दिर में बेवाण को पहुचा गया और अखण्ड रामायण पाठ की शुरुआत की गई और कन्याओं को भोजन करवाया गया।