समाज के गौरव अशोक गहलोत का माली सैनी समाज बिजयनगर ने किया सम्मान

बिजयनगर 22 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिह) माली सैनी समाज बिजयनगर द्वारा राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाज के गौरव श्रीमान अशोक जी गहलोत के बिजयनगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। समाज की ओर से उन्हें महात्मा ज्योतिबा फूले का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समाज के प्रमुख सदस्य मंगल प्रसाद जी चौहान, ओम जी माली, हरीप्रसाद जी सैनी, दौलत गहलोत, अभिषेक सैनी, संजय महावर, मुकेश सैनी, राहुल सैनी, रमेश जी बिदा राजू जी सैनी सहित बड़ी संख्या में माली सैनी समाज के सदस्य उपस्थित रहे।समाजजनों ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अशोक जी गहलोत का आशीर्वाद समाज को नई दिशा और प्रेरणा देगा।