31 January 2026

श्री प्राज्ञ जैन संघ का राष्ट्रीय युवा शिविर एवं वार्षिक युवा अधिवेशन ज्ञान,भक्ति और प्रेरणा के संगम के साथ हुआ संपन्न

0
IMG-20250922-WA0026(1)

बिजयनगर 22 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह ) जयपुर: समाज की युवा शक्ति को संगठित करने और उनमें धर्म के प्रति आस्था जगाने के उद्देश्य से, श्री प्राज्ञ जैन संघ जयपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा शिविर एवं वार्षिक युवा अधिवेशन का सफल आयोजन किया गया। यह भव्य कार्यक्रम 20-21 सितंबर 2025 को जयपुर में संपन्न हुआ, जिसमें देश भर से आए सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के सफल समापन पर यही कहा जा सकता है:”जब युवा शक्ति जागती है, तब राष्ट्र की तकदीर बदल जाती है,””धर्म की राह पर चलने से, जीवन की हर मुश्किल संभल जाती है।”पहला दिन: धर्म और भक्ति का संगम कार्यक्रम की शुरुआत 20 सितंबर को प्राज्ञ भवन, जयपुर में हुई। इस दिन का पहला सत्र “एक परिचय गुरुदेव के साथ” रहा, जहाँ युवाओं को संघनायक गुरुदेव श्री प्रियदर्शन मुनिजी म.सा. के सान्निध्य में उनसे प्रेरणा लेने का मौका मिला।

इसके बाद महासती श्री रिद्धिप्रभाजी म.सा. ने “सृजन का स्रोत युवा” विषय पर अपने प्रेरक विचारों से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया। इसके बाद पुणे से पधारे मोटिवेशनल स्पीकर भरत रूनीवाल ने “सकारात्म सोच की शक्ति एवं धर्म गुरु की भूमिका “ पर अपने विचार रखे दोपहर के सत्र में, संघनायक गुरुदेव श्री प्रियदर्शनमुनिजी म.सा. ने “गर्व से कहो हम श्रावक हैं” विषय पर सारगर्भित उद्बोधन दिया, जिसने युवाओं को अपनी धार्मिक पहचान पर गर्व करने के लिए प्रेरित किया। प्रशान्तमना श्री सौम्यदर्शनमुनिजी म.सा. द्वारा आयोजित “कौन बनेगा धर्मवीर / किसमें कितना है दम” खेल ने प्रतिभागियों के धार्मिक ज्ञान की परीक्षा ली और मनोरंजन के साथ शिक्षा भी दी। शाम को, संगीतकार वैभव सोनी ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुति “भक्ति दिलाती मुक्ति” से ऐसा समां बांधा कि पूरा सभागार भक्ति के रंग में रंग गया। पहले दिन का समापन संघनायक श्री द्वारा संचालित “जिज्ञासा-समाधान” सत्र से हुआ, जिसमें उन्होंने युवाओं की शंकाओं का समाधान किया। दूसरा दिन: युवा अधिवेशन और सम्मान समारोह 21 सितंबर को दूसरा दिन आचार्य हस्ती सभागार, एस.एस. जैन सुबोध लॉ कॉलेज कैंपस, मानसरोवर, जयपुर में आयोजित हुआ, जहाँ युवा अधिवेशन ने सभी का ध्यान खींचा।

इस सत्र के मुख्य वक्ता, विश्व के सबसे लंबे नॉन-स्टॉप लर्निंग के लिए जाने जाने वाले मोटिवेशनल स्पीकर श्री सौरभ जैन थे। उनका प्रेरक उद्बोधन युवाओं को जीवन में सफलता के नए आयामों को छूने के लिए प्रेरित करने वाला था इस भव्य कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि के रूप में कुलदीप रांका (I.A.S. ऑफिसर) उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता अभयराज चपलोत (समाज सेवी, भीलवाड़ा) ने की, जबकि समारोह गौरव रमणीक भाई जैन (समाज सेवी, मुम्बई) और प्रेमकुमार आकाश बुरड़ (समाज सेवी, मुम्बई/मसूदा) की भी विशेष उपस्थिति रही। अति विशिष्ट अतिथियों में शत्रुघ्न गौतम (माननीय विधायक, केकड़ी), दिग्विजय कुमार ढाबरिया (चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, ढाबरिया पोलिवुड लि.जयपुर), और मुकेशकुमार गादिया (समाज सेवी, मुम्बई/ब्यावर) शामिल थे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में पुनीत कर्णावट (उप महापौर नगर निगम ग्रेटर जयपुर) और डॉ. सुरेन्द्र लोढ़ा (एमडीएस ऑर्थोनॉटिक्स, भीलवाड़ा), ज्ञानचंद चौरड़िया मुंबई, ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई सम्माननीय अतिथियों की सूची में निलेश मेहता (कान्हा) (समाज सेवी, बिजयनगर), अतुल लोढ़ा (समाज सेवी, गुलाबपुरा), अंकुश नाहर (समाज सेवी, बिजयनगर), अभिषेक डांगी (समाज सेवी, बिजयनगर), और राहुल चौरड़िया (समाज सेवी, नाकोड़ा होंडा, गुलाबपुरा) उपस्थित थे।समारोह का शुभारंभ संगीतकार वैभव सोनी द्वारा नवकार मंत्र स्तुति एवं प्राज्ञ चालीसा के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान, अखिल भारतीय श्री प्राज्ञ जैन युवा मण्डल के अध्यक्ष अतुल पालड़ेचा, महामंत्री विकास चौरड़िया, कोषाध्यक्ष अमित अब्बानी और मंत्री सुरेन्द्र सिंघवी सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। नानक श्रावक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संपतराज चपलोत, महामंत्री ऋषभचंद लोढ़ा, कोषाध्यक्ष दिलीप मेहता प्राज्ञ संघ जयपुर के अध्यक्ष राजेंद्र तातेड ,मंत्री महेंद्र आचलिया, युवा मंडल जयपुर के अध्यक्ष अभय कोटेचा, मंत्री प्रदीप लोढ़ा मंचासीन रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल पालड़ेचा ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं महामंत्री विकास चौरडिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच का संचालन राष्ट्रीय सहमंत्री अमित लोढ़ा एवं अरिहंत लोढ़ा, द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page